Wrestlers' Protest: आज नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम है. इस बीच जंतर- मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थम में आज नए संसद भवन के बाहर बड़ा आयोजन करने का फैसला किया है. पहलवानों के समर्थन में राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता पहुचेंगे।
#WATCH | Haryana: Security tightened in Ambala as farmers, and Khap panchayat leaders are said to join the protesting wrestlers' march to the new Parliament house in Delhi today. pic.twitter.com/6qVoRCpFH3
— ANI (@ANI) May 28, 2023
बता दें धरना दे रहे पहलवान बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिफ्तारी की मांग कर रहे हैं. शनिवार 27 मई को देर रात पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि सरकार हम पर दबाव बना रही है कि महापंचायत न की जाए. हालांकि इस दौरान उन्होंने साफ़ कर दिया कि वो पीछे नहीं हटने वाले हैं, हम किसी के दबाव में नहीं आएंगे।
इस दौरान प्रदर्शन कर रही पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि रविवार को महिला सम्मान महापंचायत जरूर होगी. पुलिस ने दिल्ली भर में पहरा दे दिया है लेकिन हम सभी से आग्रह करते हैं कि महिला सम्मान महापंचायत में शामिल हो.
read more : नए संसद भवन की हवन पूजा हुई शुरू,पीएम मोदी ने भवन में सेंगोल को किया स्थापित