होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

wrestler protest: बृजभूषण के खिलाफ 4 पहलवानों ने दिए सबूत, दिल्ली पुलिस कल दायर करेगी चार्जशीट

wrestler protest: बृजभूषण के खिलाफ 4 पहलवानों ने दिए सबूत, दिल्ली पुलिस कल दायर करेगी चार्जशीट

Wrestler protest:  भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप पर जांच करने वाली दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि 6 महिला पहलवान सबूत के तौर पर audio-visual देने को कहा था. उसमें से चार ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए ऑडियो और विजुअल सबूत मुहैया कराए हैं दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने पहली घटना का हवाला देते हुए यह दावा किया है कि शिकायतकर्ता नहीं सबूत तो दे दिए हैं लेकिन उन सबूतों में इतना दम नहीं है कि ब्रिज भूषण के खिलाफ लगाए गए उनके आरोपों का समर्थन कर सके दिल्ली पुलिस ने आगे बताया हमने शिकायत कर्ताओं से ब्यौरा मांगा था.

 15 जून के बाद बड़ा लेंगे फैसला
 विनेश फोगाट क्या कहना है कि वह खेल मंत्री के कथन अनुसार अब चार्ज शीट इंतजार कर रही है अगर उससे बात भी बृजभूषण पर कठोर कार्रवाई नहीं होती है तो 15 जून को बैठक कर अगले दिन के आंदोलन का फैसला कर इसका ऐलान कर दिया जाएगा अगर सरकार हमें दिल्ली की जंतर मंतर पर धरना शुरू करने का इजाजत नहीं देगी तो हम रामलीला मैदान या फिर किसी अन्य जगह पर फिर से आंदोलन शुरू कर देंगे.

 3 देशों से मांगी मदद
 दिल्ली पुलिस अब एक्शन में दिख रही है इंटरनेशनल रेफ्रिजर बीर और फिजियोथैरेपिस्ट से गवाही लेने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने तीन देश कजाकिस्तान, मंगोलिया और इंडोनेशिया से जांच में मदद मांगी है इनके कुश्ती संघ को नोटिस भेजकर उन जगहों की सीसीटीवी फुटेज वाला वीडियो और फोटो देने को कहा है जहां महिला पहलवानों ने सीने पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

 

 


संबंधित समाचार