WPL 2023 Auction: पहले सेट की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं स्मृति मंधाना रहीं. उन्हें आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. इसका बेस प्राइज 50 लाख रूपए था.
.@mandhana_smriti
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 13, 2023
Base Price: INR 50 Lakh
Goes to @RCBTweets: INR 3.40 Crore
How about that for the first-ever Player Bid in the history of the #WPLAuction! 👏 👏 pic.twitter.com/TYo51Auiz4
READ MORE: वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन की हुई शुरुआत, भारत से इतने खिलाड़ी लिए हैं हिस्सा
दुसरे दांव पर ये रहीं आगे:
आश्ले गार्डनर और नताली साइवर दूसरे नंबर पर हैं. इन दोनों को 3.20-3.20 करोड़ रुपये मिले. दीप्ति पर यूपी ने बड़ा दांव लगाते हुए 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. जेमिमा को 2.20 करोड़ रुपये मिले. जबकि शेफाली वर्मा को 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया.
Welcome on board, say @DelhiCapitals to @TheShafaliVerma 👏 👏#WPLAuction pic.twitter.com/tgPNcvEYew
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 13, 2023
.@JemiRodrigues joins @DelhiCapitals 👍 👍
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 13, 2023
Base Price: INR 50 Lakh
Goes for: INR 2.20 Crore#WPLAuction pic.twitter.com/Q1GReIjPei
READ MORE: छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में लगेगा 9 से 14 वर्ष की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका
ऑक्शन में ऑलराउंडर्स की संख्या सबसे ज्यादा:
WPL 2023 Auction में all-rounders की संख्या सबसे ज्यादा है. इसमें भारत से 127 और विदेशों से 73 ऑलराउंडर हिस्सा ले रही हैं. इसके बाद गेंदबाजों में भारत से 51 गेंदबाज और विदेशों से 42 गेंदबाज .बल्लेबाजों में भारत से 42 और विदेशों से 29 व विकेटकीपर्स में भारत से 26 और विदेशों से 19 खिलाड़ियों का ऑक्शन लिस्ट में नाम है.
READ MORE: BAGESHWAR DHAM धीरेंद्र शास्त्री ने बताया किसका है भारत, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा
latest news video यहाँ देखें: