World cup 2023 Final: आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच दोपहर दो बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी जंग का आगाज होगा। जिसका टॉस डेढ़ बजे है। 5 अक्टूबर को शुरू हुए टूर्नामेंट में 46वें दिन जाकर चैंपियन का फैसला होगा।
भारत की तीसरी ट्रॉफी पर निगाह होगी और इस मैच को देखने पीएम नरेन्द्र मोदी भी देखने जांयेंगे इसलिए नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चारों तरफ कड़ी सुरक्षा नजर आएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरी बार फाइनल में आमने-सामने हैं। टीम इंडिया साल 2003 में वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने की फिराक में होगी। यह सपना साकार होता देखने के लिए करोड़ों लोगों बेकरार हैं। बता दें कि भारत ने 12 साल पहले आखिरी वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। भारत 2011 में एमस धोनी के नेतृत्व में चैंपियन बना। वहीं, कपिल देव की कप्तानी में 1983 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।