होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर कार्यशाला का आयोजन, सीएम साय ने किया कार्यशाला अवलोकन...

जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर कार्यशाला का आयोजन, सीएम साय ने किया कार्यशाला अवलोकन...

रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री साय आज  जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर आधारि कार्यशाला में हुए शामिल हैं. यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित की गई है. इस बीच CM साय ने प्रदर्शनी कार्यशाला अवलोकन भी किया है. इसके साथ ही इस कार्यशाला में जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान की चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में कार्यशाला का आयोजन किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ ही वन मंत्री केदार कश्यप भी  यहां पर मौजूद रहें. वहीं इस दौरान जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान पर इसका व्याख्यान होगा.   

जनजाति समाज की प्रकृति पूजा मूल परम्परा है: सीएम साय

सीएम साय ने इस कार्यक्रम में कहा कि, लिपि परंपरा बाद में आई हैं, जनजाति समाज का परंपरा ऐतिहासिक है. लोकगीतों का हमारी संस्कृति में  इतिहास रहा है.जनजाति समाज की प्रकृति पूजा मूल परम्परा है।  जनजाति समाज की परंपरा जलवायु परिवर्तन के दौर में अनुकरणीय है। स्त्री-पुरुष में भेदभाव नहीं है, सब समान हैं। सबको फलने-फूलने का जनजाति समाज अवसर देता है। स्त्री-पुरुष में भेदभाव नहीं है, सब समान हैं। जनजाति समाज  हमारे  समृद्ध संस्कृति का हिस्सा है। 


 


संबंधित समाचार