होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

NIESBUD और स्किल इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में हुआ वर्कशॉप, स्नातकोत्तर और बीकॉम के 150 छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण 

NIESBUD और स्किल इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में हुआ वर्कशॉप, स्नातकोत्तर और बीकॉम के 150 छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण 

रायपुर। शासकीय दूधाधारी बजरंग महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने NIESBUD और स्किल इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया। कार्यक्रम का विषय उद्यमिता विकास और जागरूकता था। इस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर और बीकॉम अंतिम वर्ष की कुल 150 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में आत्मनिर्भर, स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना और उद्यमिता को बढ़ाना है। कार्यशाला के पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल और विभागाध्यक्ष डॉ. मधुलिका अग्रवाल ने किया। 

वक्ताओं ने उद्यमिता के प्रति किया जागरूक 

पहले दिन की वक्ता निधि अग्रवाल रहीं, उन्होंने उद्यमिता के प्रति छात्राओं को जागरूक किया और छात्राओं को उद्यमिता की मूलभूत जानकारी दी। कार्यशाला के आखरी दिन मुख्य वक्ता पी. के. निमोरकर, सलाहकार और लायसनिंग अधिकारी सिटकॉन रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को उधमिता से संबंधित बैंकिंग सुविधाओं और सरकार की वित्तीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्था की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने भी छात्राओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया और ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें उत्साहित किया।


संबंधित समाचार