Women's Premier League 2023: BCCI ने महिला क्रिकेट लीग के पहले सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। 5 टीमों वाली इस लीग का पहला मैच 4 मार्च को मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला सीजन कुल 23 दिन चलेगा, जिसमें कुल 22 मैच खेले जाएंगे.
20 लीग मैच और 2 प्लेऑफ मैच :
डबल्यूपीएल के पहले सीजन में कुल 20 लीग और 2 प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. इस बड़े लीग में चार हेडर होंगे पहला हैडर मैच 5 मार्च को खेला जायेगा. इसके बाद 18, 20 और 21 मार्च को होगा.
देखें लिस्ट:
Latest News Video यहाँ देखें: