women's cricket: बीसीसीआई (BCCI) ने गुरुवार को महिला क्रिकेट बोर्ड के सालाना कॉन्ट्रैक्ट्स का एलान कर दिया है. भारतीय टीम में कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है. जिसमें ग्रुप A में 3 खिलाड़ियों को ग्रुप B में 5 खिलाड़ियों को वहीं बात करें अगर ग्रुप C की तो उसमें 9 खिलाड़ियों को रखा गया है. इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा टॉप ग्रेड में शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं किस खिलाड़ी को किस ग्रुप में जगह मिली है.
READ MORE : अतीक अहमद के जेल में रहने के दौरान शाइस्ता संभालती थी सारा कारोबार, इस मामले में हुए तीन बड़े नए खुलासे.....
BCCI ने इन प्लेयर्स को दिया खेलने का मौका:
ग्रेड ए- स्मृति मंधाना,दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर।
ग्रेड बी- जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़, शैफाली वर्मा।
ग्रेड सी- देविका वैद्य, पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सबबिनेनी मेघना, हरलीन देओल, राधा यादव, यस्तिका भाटिया।
इतने रूपये मिलेंगे खिलाडियों को:
महिला क्रिकेट बोर्ड के सालाना कॉन्ट्रैक्ट्स ग्रुप ए खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए ग्रुप बी के खिलाड़ियों को 30 लाख और सी को 10 लाख रूपए देगी।
बीसीसीआई महिला क्रिकेट टीम में इस बार बड़ी हेरफेर हुई है, पिछले साल के तुलना किया जाये तो इस साल पूनम यादव को कॉन्ट्रैक्ट नही मिली है, और राजेश्वरी गायकवाड़ ग्रुप ए से ग्रुप बी में शिफ्ट हो गई हैं. इसके अलावा पूजा वस्त्राकर ग्रुप बी से ग्रुप सी में पहुंच गई हैं, बीसीसीआई में 7 नए खिलाड़ी को मौका मिला है, इसके अलावा 5 पुराने खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
READ MORE : एक बार फिर भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, इस तरह रहेगा प्लेइंग एलेवन....
Watch Latest News Video:
https://youtube.com/live/bKm6B39XDSM