होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सनातन धर्म को बचाने महिलाओं ने किया ललिता शात्रहम के पाठ का आयोजन, सनातन धर्म के प्रति लोगो को कर रहीं जागरूक

सनातन धर्म को बचाने महिलाओं ने किया ललिता शात्रहम के पाठ का आयोजन, सनातन धर्म के प्रति लोगो को कर रहीं जागरूक

जगदलपुर। अपने धर्म की रक्षा करने औऱ सनातन धर्म को बचाने लिए अब महिलाये सामने आने लगी है। ललिता शात्रहम के पाठ कर सभी को आध्यामिकता से जोड़ने का काम किया जा रहा. पूरे प्रदेश जे हर जिलो में जाकर ये महिलाये परिवार से महिला को जोड़ने का काम कर रही है ताकि महिला शक्ति के जुड़ने से पूरा परिवार जुड़ते जा रहा है. रायपुर से पहुंची डॉ अरुणा पेरी को कई उपाधियों से सम्मानित किया गया है और वे कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक ललिता शात्रहम का पाठ कर सनातन धर्म के प्रति लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है.

जगदलपुर के बालाजी मंदिर में पहुँची सैकड़ो महिलाओ ने ललिता शात्रहम का पाठ कर अपने धर्म की रक्षा करने का संकल्प लिया. इधर सैकड़ो महिलाओ ने मां आदिशक्ति की पूजा कर सभी को सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया वंही लोगो ने बताया कि शक्ति की रूप में हर घर की महिलाये ही होती है जिससे पूरा परिवार आध्यमिक्ता से जुड़ा रहता है और परिवार की महिला परिवार के साथ सबकी रक्षा के लिए खड़े रहती है. वंही ललिता शात्रहम की प्रमुख डॉ अरूणा ने बताया कि अपने हिंदू धर्म और सनातन धर्म को बचाना है तो सबको आगे आना होगा। आगे बढ़ाने के लिए आध्यमिक्ता को हर घर तक पहुंचाना होगा यही काम हमारी टीम लगातरा कर रही और छत्तीसगढ़ के हर जिलो में जाकर महिलाओ को जोड़ने का काम कर रही साथ ही कहा कि ललिता शात्रहम का पाठ देश के हर जगहो में किया जा रहा है तो वंही यूएस में भी शुरु किया गया है और वँहा की महिलाये नवरात्र पर्व में यह पाठ कर अपने सनातनी होने का प्रमाण देने का काम कर रही है और आगे भी पूरे राष्ट्र तक शात्रहम के जरिये सनातनि को एक करने की कोशिश की जाएगी।


संबंधित समाचार