होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

MP Winter Session : शीतकालीन सत्र, मोहन सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट

MP Winter Session : शीतकालीन सत्र, मोहन सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट

MP Winter Session : मध्यप्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन बहस के बाद विधानसभा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद आज दूसरे दिन सत्र के दौरान मोहन सरकार 2024-2025 का अनुपूरक बजट पेश करेगी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि अनुपूरक बजट 10 हजार करोड़ का हो सकता है। बजट में कई योजनाओं को राशि का आवंटन किया जा सकता है। 

सरकार को घेरने विपक्ष तैयार 

शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार हो सकता है। सदन में विपक्षी दल कांग्रेस कई मुद्दे खाद संकट, परमार सुसाइड, किसान मुद्दा, अपराधा जैसे मुद्दों पर हंगामा कर सकती है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे तैयार किए है। कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव किया था। 

खाद को लेकर सदन में हंगामा

सत्र के पहले दिन विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने खाद संकट पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया था। चर्चा की मांग को स्वीकार नहीं किए जाने पर कांग्रेस ने सदन से बहिर्गमन किया था। खाद संकट का मामला नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शून्यकाल के दौरान सदन में उठाया था। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से जुड़े खाद और बिजली के मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती है। किसान परेशान है और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि खाद संकट को लेकर कई प्रश्न लगे हैं। जब उन पर चर्चा होगी तो सरकार मामले में जवाब देगी। 


संबंधित समाचार