होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

MP Assembly Winter Session : शीतकालीन सत्र आज से, ये विधायक लेंगे शपथ, कांग्रेस करेगी घेराव

MP Assembly Winter Session : शीतकालीन सत्र आज से, ये विधायक लेंगे शपथ, कांग्रेस करेगी घेराव

MP Assembly Winter Session : मध्यप्रदेश विधानसभा में आज से शीतकालीन का सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र को लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। वही कांग्रेस आज विधानसभा का घेराव करेगी। घेराव को लेकर प्रदेशभर से कांग्रेस नेता भोपाल पहुंचे है। आज से शुरू होने वाला शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबत तक चलेगा। इस दौरान 5 बैठके आयोजित होंगी। सत्र के दौरान 8 विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। 

तीन विधायक लेंगे शपथ

शीतकालीन सत्र के पहले दिन तीन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। जिनमें बुधनी सीट से रमाकांत भार्गव, विजयपुर सीट से मुकेश मल्होत्रा और अमरवाड़ा सीट से कमलेश शाह विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे। वही सत्र के दौरान देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा, पूर्व विधानसभा सदस्य विजय सिंह और सिक्किम में सड़क हादसे में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

भाजपा विधायक दल की होगी बैठक

विधानसभा शीतकालीन सत्र के बीच बीजेपी ने अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई है। यह बैठक सीएम हाउस में होगी। शाम 7 बजे होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री और विधायक मिलकर विपक्ष के जवाब देने की राणनीति तैयार करेंगे। 

ट्रैक्टर में सवार होंगे कांग्रेस विधायक

शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय किया गया है कि सभी विधायक ट्रैक्टर में सवार होकर विधानसभा जाएंगे। सभी विधायक रेड क्रॉस से ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा के लिए रवाना होंगे। ट्रैक्टर पर सवार होकर कांग्रेस विधायक किसानों के मुद्दों को उठाएंगे और सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। 

विपक्ष ने सरकार से मांगा श्वेत पत्र

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खाद संकट, नशा तस्करी, प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इसके अलावा प्रदेश सरकार पर कर्ज को लेकर मोहन सरकार से श्वेत पत्र मांगा है। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार की जांच मामले में अपनी आवाज बुलंद करेगी। यह भी बता दें कि सत्र में सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने कुल 1766 सवाल लगाए है। वही करीब 200 से अधिक ध्यानाकर्षण सूचनाएं लगाई गई है।

सीएम मोहन के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 10 बजे विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में स्वराज केंद्रित कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 3 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस बैंड के एक साथ प्रदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ​सीएम मोहन शाम 4 बजे सीएम हाउस में जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक लेंगे और शात 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। 


संबंधित समाचार