रायपुर: बस्तर की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है वह इसलिए क्योंकि यहां के युवा न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं, साल 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर ओलंपिक का आयोजन करवाया. यह आयोजन बेहद सफल रहा. जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की, बस्तर ओलंपिक में लगभग 1,60,000 लोगों ने हिस्सा लिया था. बस्तर के आदिवासी सुदूर वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का यह प्रयास काफी सफल रहा.
खेल से जुड़े कई अनुभव किया साझा:
बस्तर ओलंपिक के विजेता आज inh24x7- हरिभूमि ऑफिस पहुंचे. यहां पर पहुंच कर उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा की राजधानी रायपुर में आना उनके लिए सपना था, राजधानी रायपुर में कई जगह उन्होंने विजिट किया और अपने साथ कई यादें और कई ख्वाब भी समेट कर ले जाने की बात उन्होंने कही, साथ ही खेल से जुड़े अनुभव साझा करते हुए सरकार का धन्यवाद भी किया.