MLA Kamleshwar Dodiyar : मध्यप्रदेश की सियासत में भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविंद सिंह के अलावा एक और नाम तेजी से चर्चा में बना हुआ है। वो नाम है बाप पार्टी के इकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार, डोडियार सैलाना विधानसभा से आदिवासी विधायक है। कमलेश्वर डोडियार को लेकर प्रदेश की राजनीति में नई चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि इसमे कितना दम है यह कहना मुश्किल है, लेकिन समाने आई तस्वीरों ने प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी और कई मायने निकाले जाने लगे।
दरसअल, सैलाना विधानसभा से आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार को बीते दिनों पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार कर लिया था। डोडियार और उनके कुछ समर्थकों को पुलिस ने आंदोलन करने से पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी को लेकर कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गांधी प्रतिमा के पास मौन धारण करके अपना विरोध जताया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। विडियों में डोडियार पीला कपड़ पलेटकर और मुंह को कागज से बंद करके मौन धारण करकरे बैठे हुए थे। डोडियार का कहना है था कि उन्हें विधानसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है। इसलिए वे विधानसभा के बाहर मौन धारण करके बैठे है।
मंत्री सारंग ने खत्म कराया मौन धारण
कमलेश्वर डोडियार के मौन धारण को लेकर देखकर मोहन सरकार के मंत्री विश्वास सरांग उनके पास पहुंचे और उनका मौन धारण खत्म कराया। इतना ही नहीं मंत्री सारंग ने डोडियार की विधानसभा अध्यक्ष से बंद कमरे में खास मुलाकात भी कराई, जिसकी कुछ तरस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आई। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद डोडियार ने कहा कि स्पीकर साहब ने मुझे विश्वास दिलाया हैं कि उनका अपमान करने वाले आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई को लेकर सदन के अंदर बोलने का पूरा मौका दिया जाएगा। इसके अलावा नरेन्द्र सिंह तोमर ने यह भी कहा है कि कार्रवाई के लिए हम सरकार को हम लिख भी देंगे। मामले में सरकार जल्द कार्रवाई करेगी।
डोडियार को मिला मंत्री पद का ऑफर?
विधानसभा अध्यक्ष से बंद कमरे में मुलाकात करने के बाद से डोडियार का रूख भाजपा के प्रति नरम दिखाई देने लगा। इसी बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू होने लगी कि कमलेश्वर डोडियार को बीजेपी की ओर से ऑफर मिल गया है। लोगों का दबी जुबान में कहना है कि बीजेपी ने डोडियार को मंत्री बनाने का ऑफर दिया है। कहा जा रहा है कि डोडियार को वन मंत्री बनाए जाने का ऑफर मिला है। वन मंत्री पद को लेकर बीते दिनों से कई नाम सामने आ रहे है, कभी विधायक कमलेश शाह, तो कभी किसी अन्य विधायक का नाम सामने आया। और अब वन मंत्री पद के लिए कमलेश्वर डोडियार कर नाम सियासी गलियरों में हिचाकोले खाने लगा है। हालांकि मुलाकात की सामने आई तस्वीरों को लेकर ये कयास लगाए जा रहे है।
डोडियार को किया था गिरफ्तार
सैलाना से आदिवासी पार्टी से विधायक कमलेश्वर डोडियार को रतलाम के बंजली में आंदोलन करने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें और उनके समर्थकों को चौथे दिन जमानत मिल गई थी। पुलिस ने डोडियार समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
डोडियार ने लगाए थे आरोप
कमलेश्वर डोडियार ने जेल से रिहा होने के बाद जिला अस्पताल के एक डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा थ कि 5 दिसंबर को अस्पताल के डॉक्टर ने मुझे गालियां दी थी, मुझे अपमानित किया था, इसी को लेकर पूरा आदिवासी समाज रतलाम में आंदोलन करने जा रहा था। हमने आंदोलन से पहले डॉक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन डॉक्टर को सस्पेंड नहीं किया गया। हम 11 दिसंबर को आंदोलन करने वाले थे। हम शांतिपूर्वक आंदोलन करने वाले थे, लेकिन सरकार ने तानाशाही तरीके से मुझे 11 तारीख को गिरफ्तार कर लिया गया। मुझे और मेरे समर्थकों को 4 दिनों तक जेल में रखा गया। जिससे आदिवासी समाज में रोष है। डोडियार ने आगे कहा था कि में विधानसभा में मामले में अपनी बात रखूंगा।
आपको बता दें कि कमलेश्वर डोडियार को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है, लेकिन डोडियार को कैसे मंत्री बनाया जा सकता है, क्योंकि डोडियार बीजेपी में भी शामिल नहीं हुए है और उनको भाजपा सरकार में मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई है। फिलहाल इन चर्चाओं में कितना दम है, आने वाले समय में देखना बड़ा दिलचस्प होगा।