MLA Babu Jandel : मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव का मतदान जारी है। विजयपुर में दोपहर 1 बजे तक 54.86 % मतदान हुआ है। मतदान से पहले विजयपुर विधानसभा में हंगामा मचा हुआ है। पुलिस ने 15 कांग्रेसियों पर मामला दर्ज किया है। कांग्रेसियों को जेल भेजने को लेकर श्योपुर सीट से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने विरोध जताते हुए अपना कुर्ता फाड़ लिया।
दरसअल, बीते सोमवार की रात को धनाचा गांव में हुई फायरिंग को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस ने शांति भंग करने और आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में 15 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। इसी को लेकर मंगलवार की देर रात कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल अपने समर्थकों के साथ जेल के बाहर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उसी दौरान विधायक जंडेल ने अपना कुर्ता फाड़कर विरोध जताया।
राम निवास नजरबंद
विजयपुर में मतदान के बीच पुलिस ने विजयपुर भाजपा प्रत्याशी राम निवास रावत को नजरबंद कर दिया है। इससे पहले पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को नजर बंद कर दिया था और अब बीजेपी प्रत्याशी मंत्री रामनिवास रावत को पुलिस ने कस्टडी में लेकर नजरबंद कर दिया है। पुलिस ने उन्हें विजयपुर के रेस्ट हाउस में बिठाया है। विजयपुर विधानसभा सीट को संवेदनशील घोषित किया गया है, जिसके चलते मतदान के दौरान हिंसा होने की आशंका है। इसी के चलते पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। वोटिंग खत्म होने तक दोनों प्रत्याशी पुलिस की कस्टडी में रहेंगे।
विजयपुर में कड़ा मुकाबला
विजयपुर विधानसभा सीट श्योपुर जिले में आती है। यहा से बीजेपी ने 6 बार के विधायक रामनिवास रावत को टिकट दिया है। रावत मोहन कैबिनेट में मंत्री भी है। यह सीट आदिवासी बहुल सीट है। रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हो गए थे। वही कांग्रेस ने विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया है। दोनों उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं।