होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जेलों में कैदियों को क्यों पहनाई जाती है धारीदार कपड़ों की पोशाक ?

जेलों में कैदियों को क्यों पहनाई जाती है धारीदार कपड़ों की पोशाक ?

दुनियाभऱ की जेलों में ज्यादातर अपराधियों की पोशाक पट्टी वाले या धारी वाले कपड़ों की होती है. हालांकि अब बहुत से जेलों में कैदियों की पोशाक भी बदल गई है लेकिन बहुत से देशों में पोशाक यही चल रही है.

जेल में कैदी सलाखों के बीच सेल में होते हैं. ये सलाखें वर्टीकल होती हैं. इसी के साम्य रखते हुए उन्हें सफेद और काली धारियों वाली पट्टियों वाला कपड़े पहनाए जाते हैं. ये पोशाक पहले कैदियों को ये अहसास दिलाने के लिए भी होती थीं कि वे जेल से बाहर नहीं निकल सकते.

हालांकि बाद में कई तर्क और भी आए, जिसमें कहा गया कि कैदियों को केवल इसी तरह स्ट्रिप्ड पोशाक क्यों पहनाई जाती है 
जिसमें पहला तर्क तो जेल में उन्हें नीचा दिखाने के लिए
दुसरा अपराधियों के तौर पर तुरंत पहचाने जाने के लिए
तीसरा जब वह भाग रहे हों तो गार्ड भ्रमित नहीं हों
चौथा इस वर्दी के कारण यदि कोई कैदी भाग जाता है, तो जनता आसानी से पहचान सकती है. 

हालांकि बाद ये जेल पट्टियों वाले कपड़े फैशन भी बन गये.


संबंधित समाचार