होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IFS Nidhi Tiwari : कौन है निधि तिवारी? जो बनी पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी

IFS Nidhi Tiwari : कौन है निधि तिवारी? जो बनी पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी

IFS Nidhi Tiwari : आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निजी सचिव बनाया गया है। निधि तिवारी 2014 बैच की आईएफएस अधिकारी है। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त होने की मंजूरी दी है। इससे पहले पीएम मोदी के पास दो निजी सचिव हार्दिक सतीशचंद्र शाह और विवेक कुमार थे। वही निधि तिवारी पीएमओं में उप सचिव पर कार्यरत थी। 

कौन है निधि तिवारी?

निधि तिवारी 2014 बैच की आईएफएस अधिकारी है। पीएम मोदी की निजी सचिव नियुक्त होने से पहले कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुकी है। वे प्रधानमंत्री के साथ काम कर चुकी हैं। निधि तिवारी पीएमओ कार्यालय में उप सचिव पद पर जनवरी 2023 से कार्यरत हैं। नवंबर 2022 में उन्हें पीएमओ कार्यालय में अवर सचिव के पद का प्रभार दिया था।

इसके बाद जनवरी 2023 से वह पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त हुई। निधि तिवारी वाराणसी में सहायक आयुक्त के पद पर रही है। निधि तिवारी ने सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी। निधि तिवारी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं। उन्होंने विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा और सुरक्षा से जुड़े विषयों को संभाला। विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा जैसे जटिल विभागों में सेवाएं दीं।

डोभाल को करती थीं रिपोर्ट

आईएफएस निधि तिवारी ने विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में भी काम किया है। विदेश मंत्रालय का यह प्रभाग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है। 

मिलेगी अब इतनी सैलरी?

प्रधानमंत्री की निजी सचिव निधि तिवारी को पे मौट्रिक्स लेवर 14 के तहत वेतन मिलेगा। इस लेवल के अधिकारी को करीब 1 लाख 44 हजार 200 रूपये हर महीने दिया जाता है। सैलरी के अलावा महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता समेत कई भत्ते दिए जाते है। साथ ही सरकार द्वारा एक वाहन, पीएम आवास के पास क आवास और सुरक्षाकर्मी दिए जाते है। 


संबंधित समाचार