होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भोपालपटनम में जारी है मुठभेड़ तो अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने बरामद किया BGL और घातक हथियार 

भोपालपटनम में जारी है मुठभेड़ तो अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने बरामद किया BGL और घातक हथियार 

रिपोर्टर - इमरान खान 
नारायणपुर।
नारायणपुर के सोनपुर थाना क्षेत्र में अबूझमाड़ के हिरगेनार-गुमचुर के जंगल में नक्सली जखीरा साजो सामान के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।  इलाके के सर्चिंग में निकली DRG की टीम ने BGL, तीर बम, देशी ग्रेनेड, कुकर और टिफिन बम बनाने का सामान बरामद किया है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है। 

DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर 

बीजापुर। भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ लगातार मुठभेड़ जारी है। मद्देड एरिया के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलो में सुबह से रुक रूककर मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सली ढेर हो चुके हैं। सर्चिंग में ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किया गया है।


संबंधित समाचार