होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

थ्रेसर मशीन में फसल की मिसाई करते समय मशीन के अंदर जा समाया ग्रामीण, हुई दर्दनाक मौत 

थ्रेसर मशीन में फसल की मिसाई करते समय मशीन के अंदर जा समाया ग्रामीण, हुई दर्दनाक मौत 

अनिल उपाध्याय// सीतापुर: धान मिसाई करने वाली थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से 40 वर्षीय ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम तेलाइधार की है।

जहाँ थ्रेसर मशीन से धान की मिसाई कर रहे 40 वर्षीय महेश्वर वनवासी आ नुकसाय निवासी तेलाइधार छोटे पुटुकेला की मौत हो गई। मृतक धान की मिसाई के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया। जिसके बाद वो धान की फसल समेत मशीन के अंदर जा समाया।

जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई है। मृतक के शव को मशीन से बाहर निकालने के प्रयास जारी है।


संबंधित समाचार