MP Bjp President : मध्यप्रदेश भाजपा में जब भी नेताओं का जमघट लगता है, तो सवाल एक ही गूंजता है कि कब बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलेगा? कब धर्मेंद्र प्रधान आएंगे। बीते दिनों खबर आई थी की अध्यक्ष का चुनाव करने वाले चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान 8 मार्च को आने वाले है, लेकिन वे नही आए। इससे पहले भी पीएम मोदी का एमपी दौर और इनवेस्टर ग्लोबल समिटि के समापन के बाद कयासों का दौर था की केंन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आएंगे, लेकिन वे एमपी नहीं आए।
क्यों टल रही अध्यक्ष की नियुक्ति?
दरसअल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया लंबे समय से टलती आ रही है। पहले तो मामला जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं होने के चलते टलता गया। इसके बाद संभावना थी कि धर्मेंद्र प्रधान भोपाल आएंगे। इसी बीच अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय के बीच स्टेट हैंगर पर हुई चर्चा ने प्रदेश की राजनीति को और हवा दे दी। चर्चा होने लगी की मंत्री विजयवर्गीय ने अमित शाह को अध्यक्ष के नाम की पर्ची दे दी है। जल्द ही अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है। इतना ही नहीं कयासों का दौर ये भी था कि विजयवर्गीय की पसंद से ही अध्यक्ष तय होगा, लेकिन बरहाल ऐसा कुछ नही हो सका।
आखिर कब आएंगे प्रधान?
पहले यह भी कहा जा रहा था कि होली से पहले धर्मेंद्र प्रधान भोपाल आकर रायशुमारी करेंगे और केन्द्रीय नेतृत्व के सामने रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके बाद आलाकमान की हरि झड़ी मिलने के बाद अध्यक्ष का ऐलान होगा, लेकिन मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो गया। ऐसे में प्रदेश के नेता और जनप्रतिनिधि व्यस्त हो गए। अब एक ही सवाल उठता है कि आखिर धर्मेंद्र प्रधान भोपाल कब आएंगे।
प्रबल दावेदार कौन?
आपको बता दें कि एमपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए कई नाम चर्चा में बने हुए है। जिनमें से नरोत्तम मिश्रा और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला प्रबल दावेदार बताए जा रहे है। इसके अलावा भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, सांसद लता वानखेड़े, सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, सासंद दुर्गादास उइके, लालसिंह आर्य, सांसद हिमाद्री सिंह का नाम शामिल है।