होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

जब अचानक कोतवाली के सामने महिला और उसका बेटा बैठे धरने पर, बीच रोड में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

जब अचानक कोतवाली के सामने महिला और उसका बेटा बैठे धरने पर, बीच रोड में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर।
आज कोतवाली के सामने मां बेटे का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहा दोनों ने रेन बसेरा से जबरन ज्यादा रेंट लेने और जबरन वहां से निकालने का आरोप लगाकर कोतवाली के सामने नेशनल हाइवे में धरना पर बैठ गए और रैन बसेरा स्टाफ द्वारा ज्यादा पैसा लेने और मारपीट की शिकायत करने लगी जिससे कोतवाली के बाहर घण्टों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा जिससे  सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई। 

इसके बाद पुलिस ने बहुत मुश्किल से समझाईस देकर महिला को शांत कराया और सड़क से दूर किया। दरअसल उड़ीसा की रहने वाली महिला का आरोप है कि वह बबिता सर्कस की कर्मचारी थी और सर्कस के दौरान चोट लगने की वजह से उसे सर्कस के काम से निकाल दिया गया था। वह अपना बकाया पैसा लेने के लिए सर्कस मालिक की तलाश में जगह जगह तलास कर रही है और जानकरी मिलने पर सूरजपुर पहुंची थी। जब रात में कलेक्टर कार्यालय में सोना चाहा तो वहां पर मौजूद पुलिस द्वारा  रैनबसेरा भेज दिया गया जहाँ उससे ज्यादा शुल्क लिया गया वहीं  शिकायत करने पर नगर पालिका अधिकारी सहित स्टाफ ने वहा पहुंचे तो उसके बच्चे के साथ मारपीट किया ऐसा आरोप महिला ने लगया है।  महिला की शिकायत के बाद अब पुलिस आवेदन ले लिया है और महिला बाल विकास और सखी सेंटर के अधिकारियों से बात करके रुकने की व्यव्स्था की गई है। आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।


 

विमलेश दुबे, थाना प्रभारी सूरजपुर


संबंधित समाचार