सीएम मोहन फ्रेंडशिप डे : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चाओं में बने रहते है। वे कभी भी कहीं भी अचानक जाकर लोगों को चौंका देते है, तो कभी वे अचौक निरिक्षण कर अधिकारियों को चौंका देते है। हाल ही में उन्होंने अपने बचपन के मित्र के घर अचानक पहुंचकर लोगों को चौंका दिया।
दरसअल, 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे के मौके पर सीएम मोहन यादव अपने बचपन के मित्र के घर अचानक पहुंच गए। सीएम मोहन यादव को देख उनके मित्र दिनेश सोनी का परिवार अचम्भित हो गया। दिनेश सोनी सीहोर आष्टा के रहने वाले है। सीएम मोहन का अचानक उनके घर आना किसी चौंकाने वाले पल से कम नहीं था। सीएम मोहन ने दिनेश सोनी के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उनके पिता रामचंद्र सोनी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
बालसखा हैं दिनेश सोनी
सीहोर के रहने वाले दिनेश सोनी सीएम मोहन यादव के बचपन के मित्र है। सामान्य परिवार से आने वाले दिनेश सोनी दाल बाफले की होटल चलाते है। दिनेश सोनी के पिता रामचंद्र सोनी का निधन हो गया था। जब सीएम मोहन को उनके मित्र के पिता के निधन की जानकारी लगती तो वे सीधे अपने बाल सखा दिनेश सोनी के घर पहुंचे और उनके पिता को श्रद्धांजलि दी।
चौंक उठे आष्टा के लोग
बताया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव और दिनेश सोनी के बीच की मित्रता के बारे में किसी को पता नहीं था। जब सीएम मोहन यादव अचानक दिनेश सोनी के घर पहुंचे तो पूरे शहर के लोग चौंक उठे, और पता चला की दोनों के बीच बचपन का याराना है। सीएम मोहन यादव को अपने मित्र के दुख की घड़ी में साथ खड़े होना एक सच्ची मित्रता का उदहारण पेश करने से कम नहीं है।