जबलपुर। जिले के एक वेयरहाउस में भंडारित किए जा रहे घुने हुए गेहूं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि ये गेहूं किसानों से ही खरीदा गया है। जिसमें घुन लगे हुए हैं। इसे बिना जांच के ही भंडारित किया जाने लगा था, बरगी विधायक नीरज सिंह और तहसीलदार रविंद्र पटेल की छापामार कार्रवाई किए जाने से मामला उजागर हुआ है। इसमें वेयरहाउस के कई अधिकारियों सहित संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने के संकेत सामने आ रहे हैं। वहीं तीन अधिकारियों को निलंबित भी किया जा चुका है।
तीन अधिकारी निलंबित
जबलपुर के एक राघव वेयरहाउस चरगंवा में घुना हुआ गेहूं भंडारित कराया जा रहा था। जिसकी जानकारी लगते ही बरगी विधायक नीरज सिंह और तहसीलदार रविंद्र पटेल ने वेयरहॉउस पर छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई में सामने आया कि ये पुराना, घुना और नॉन एफएक्यू गेहूं है। जिसे स्टैक्स लगाकर भंडारित कराया जा रहा था। गेहूँ सूखा भरतपुर सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर कथित किसानों से ख़रीदा गया बताया जा रहा है। इस प्रकार घुने और बेकार किस्म के गेंहू भंडारन को लेकर नोडल अधिकारी रघुनाथ कुदौलिया, सहकारिता निरीक्षक, JSO भावना तिवारी एवं कुन्जम सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में अनेक अधिकारियों सहित वेयरहॉउस संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने के संकेत मिल रहे हैं।