WhatsApp: व्हाट्सएप्प ने अपने नए फीचर का ऐलान कर दिया है. इस फीचर का यूजर्स को लम्बे समय से इंतज़ार था, इस फीचर के अंतर्गत अगर आपका अनलॉक फोन किसी के हाथ लग जाता है तो आप कुछ जरूरी सेटिंग कर टेंशन फ्री रह सकते हैं।
चैट कर सकेंगे लॉक:
मेटा ने WhatsApp Chat Lock का फीचर लॉन्च किया है इसकी मदद से अब आप किसी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकते हैं. जिसके बाद आपकी चैट्स को सिर्फ आप एक्सेस कर पाएंगे. इसके लिए आपको डिवाइस पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक का इस्तेमाल करना होगा. यानि अगर आप किसी चैट को लॉक करके रखें हैं तो उसे ओपन करने के लिए आपको आपने फिंगरप्रिंट, पिन या फिर फेसलॉक की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही अगर आप किसी चैट को लॉक करते हैं तो उस इंसान द्वारा भेजे जा रहे मैसेज के नोटिफिकेशन से भी हाइड कर देता है.
इस तरह करें सेटिंग:
सबसे पहले WhatsApp ऐप ओपन कर लें
अब कसी चैट (पर्सनल या ग्रुप) पर जाएं। ग्रुप के नाम पर टैप करें।
स्क्रॉल कर नीचे जाये वहां आपको Lock Chat का ऑप्शन मिलेगा.
अब आपको अपना पासवर्ड या बायोमैट्रिक्स को वेरिफाई करना होगा.
इस तरह आपका चैट लॉक हो जायेगा।
READ MORE: मेरा छत्तीसगढ़- मेरा परिवार है, सभी को मैं मुख्यमंत्री निवास बुलाकर उनके साथ भोजन करूँगा: सीएम बघेल