Bihar: बिहार विधानसभा में शराबबंदी को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. जिसके दौरान कुछ ऐसा हुआ कि बिहार CM Nitish Kumar उत्तेजित हो गए. फिर BJP सदस्यों को याद दिलाते हुए कहा कि आपने भी इसका समर्थन किया था, साथ ही इसे सफल बनाने के लिए शपथ भी ली थी.
जानते हैं पूरा मामला:
दरअसल, विपक्ष नेता विजय कुमार ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार (Nitish Kumar) पर शराब बंदी फैसले पर सवाल उठाया और इस दौरान नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आप खो बैठे.
READ MORE:घरों में पेंट कर खर्च चलाते थे पिता, बेटे ने बनाया करोड़पति पढ़ें SOURAV JOSHI के SUCCESS की ये खबर
शराब से हुई थी 7 लोगों की मौत:
बिहार में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हुई जिसके बाद बिहार में शराबबंदी है. जिसे लेकर आज बिहार विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा किया गया और राज्य सरकार को घेरा गया.
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar loses his temper in State Assembly as LoP Vijay Kumar Sinha questions the state govt's liquor ban in wake of deaths that happened due to spurious liquor in Chapra. pic.twitter.com/QE4MklfDC6
— ANI (@ANI) December 14, 2022
READ MORE:भारतीय करेंसी नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अलावा इनकी भी छपती है तस्वीर, आइए जानते हैं...