रायपुर: प्रदेश में लगातार दूसरे दिन तापमान में गिरावट होने की वजह से बढ़ती ठंड असर दिखा रही है।तापमान में गिरावट की वजह से सरगुजा के कई इलाकों में रात होने के बाद धुंध छाने लगी है। वहीं राजधानी की तुलना में बाहरी इलाके में लोग कांपने लगे हैं। पिछले चौबीस घंटे में माना का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रिकार्ड किया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर की शुष्क हवा के प्रभाव से बलरामपुर, पेंड्रा सहित अन्य इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनने लगी है। सीमावर्ती जिलों में सुबह ओस की बूंदें जमने लगी हैं, और देर तक धुंध अपना असर दिखा रही है। रायपुर में भी ठंड का प्रभाव काफी अधिक है।
रिहायशी इलाकों कड़ाके की ठंड :
नमी की वजह से बीस डिग्री दर्ज किया जा रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान अचानक कम होकर 13 डिग्री पहुंच गया है,जिसकी वजह से भी लोग कांपने लगे हैं। शहर के रिहायशी इलाकों की तुलना में खुले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है। ऐसे में शहरों के तापमानकी बात करें तो माना का न्यूनतम तापमान 11, रायपुर माना 13.2 10.8 -2.9, बिलासपुर का 12.9, पेंड्रा का 7.8 साथ ही अंबिकापुर का 6.9 -1 4.1 2.9 +32, जगदलपुर का 14.5 और दुर्ग का 9.9 -3.8 सेल्सिय तक दर्ज किया गया है।