होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Weather Alert: मौसम के बदलते मिजाज के चलते तड़ित विधुत की चपेट में आए पिता-पुत्र, हुई मौत, यहां की घटना...

Weather Alert: मौसम के बदलते मिजाज के चलते तड़ित विधुत की चपेट में आए पिता-पुत्र, हुई मौत, यहां की घटना...

रिपोर्टर: अर्पित बड़कुल 
दमोह:  Weather Alert: मौसम के लगातार बदलते मिज़ाज के चलते आर्थिक समस्याएँ तो हो ही रहीं है साथ में भौतिक समस्याओं का सामना में देखने को मिल रहा है. बीती  शनिवार की रात दमोह जिले के लिए आफत लेकर आया जहां जिले की पथरिया तहसील अंतर्गत उमरा गांव में अचानक से तेज हवाओं के साथ बदरा गरजने लगे और रात में करीबन 8:00 से तेज बारिश शुरू हो गई. 

Weather Alert: इस बीच उमरा गांव में भी बदरा जमकर बरसने लगे जिस कारण 36 वर्षीय अन्नू आदिवासी बारिश में भीग रही गाय को भीगने से बचाने के लिए उसे दूसरी जगह बांधने के लिए गया ही है कि आसमान से गिरी तड़ित विधुत ने उनकी जान ले ली.
वहीं पीछे से अन्नू के 55 वर्षीय पिता राधे आदिवासी भी चले आ रहे थे.आसमान से गिरी आफत की चिंगारियां ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया और अन्नू के पिता की मौके पर मौत हो गई.

Weather Alert: घर ने ही अन्नू आदिवासी के दो मासूम बच्चे लखन उम्र 2 साल और हरिबाई उम्र 4 साल खेल रहे थे.जिन्हें भी तड़ित विधुत की दमच लगी जिस कारण इनके भी घायल होने की बात सामने आ रही है.जिनके इलाज के लिए दोनों बच्चों को पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया

read more: रेल रोको आंदोलन के चलते यात्रियों को फिर होगी परेशानी, 10 और 11 अप्रैल को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

watch latest news video: 


 


संबंधित समाचार