होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जलाशय का एक छोर फूटने से गांव के घरों में घुसा पानी, जिम्मेदारों की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे ग्रामीण...

जलाशय का एक छोर फूटने से गांव के घरों में घुसा पानी, जिम्मेदारों की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे ग्रामीण...

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा विकासखंड के ग्राम दरचुरा स्थित जलाशय का एक हिस्सा फूट गया। इससे पानी गांव में घुस गया। क्या जिम्मेदार अधिकारियों ने जलाशय की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। यदि ऐसा है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों को अपनी जान बचाने घरेलू सामान को घरों में छोड़कर भागना पड़ा। अब सवाल सामने आ रहा है कि जलाशय अचानक फूट कैसा और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। यह जांच का विषय है। क्या अब जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।जलाशय के रखरखाव के लिए करोड़ों की राशि आती है। 

ग्रामीणों ने कहा कि घर में रखे घरेलू सामान के साथ राशन आदि सब खराब हो गया। वहीं बच्चों की स्कूल की कापी किताब सब पानी के कारण खराब हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चालीस वर्षों में यह पहला मौका है कि इस तरह के हालात उत्पन्न हुए है। इधर कलेक्टर दीपक सोनी ने गांव की हालात का लगातार जायजा लेते रहे और पूरी मदद, जो शासन की ओर से तात्कालिक की जानी चाहिए पूरा किया। वहीं उन्होंने प्रशासनिक अमले को सतत निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।


संबंधित समाचार