होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जल संरक्षण और साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, वित्त मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस हुए शामिल.... 

जल संरक्षण और साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, वित्त मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस हुए शामिल.... 

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जल संरक्षण और साइबर जागरूकता अभियान के तहत यहां नगर निगम के ऑडिटोरियम में आज कार्यशाला का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा भी यहां पर शामिल हुए थे. इसके साथ ही बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी. चौधरी भी इस शामिल हुए थे. इस कार्यशाला में जल संरक्षण और साईबर जागरूकता पर उन्होंने प्रजेन्टेशन के माध्यम से इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है. 

प्रशासन अपने स्तर पर कर रही कार्य :

इस कड़ी में वित्त मंत्री ने कहा कि, सतर्कता का स्तर लोगों के बीच उसी अनुरूप बढ़ाना आवश्यक है. साइबर अपराधों का दायरा प्रदेश में जिस तेजी से बढ़ रहा है.अगर समझदारी से काम न लिया जाए तो आज के डिजिटल युग में एक क्लिक में आदमी अपनी सारी जमा पूंजी भी गंवा सकता है. उन्होंने बताया आगे कहा कि, अब चोरी जैसे अपराधों के मुकाबले लोगों को साइबर ठगी से कहीं ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है.अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए शासन-प्रशासन अपने स्तर पर कार्य कर रही है. लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सतर्कता रहने और  सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. 


संबंधित समाचार