was suspended soon after joining : छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ से बिलासपुर ट्रांसफर हुए TI सुरेंद्र स्वर्णकार का विदाई समारोह किया गया।जिसमे TI अपनी वर्दी पहने हुए फ़िल्मी अंदाज में गाडी के सन रूफ से बाहर आकर नेताओं की तरह रोड शो कर रहे थे। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद बिलसपुर के IG ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
TI सुरेंद्र स्वर्णकार डोंगरगढ़ में पदस्थ थे जिनका स्थानांतरण बिलासपुर हुआ था। जिसके बाद कल सुरेंद्र स्वर्णकार का विदाई समारोह रखा गया था। उनकी विदाई समारोह किसी फिल्म में होने वाले विदाई से कम नहीं था। TI को ढोल-नगाड़ों के साथ उनके सहकर्मी पुलिस वालों ने फुल माला पहनकर अपने कन्धों में बिठाया और उनकी फूलों से सजी कार तक लेकर गए। जिसके बाद TI सुरेंद्र स्वर्णकार अपनी दुल्हन की तरह सजी लग्जरी कार की सन रूफ से बाहर आकर वर्दी पहने हुए और काला चस्मा लगाकर रोड शो करते हुए किसी नेता की तरह लोगों का अभिवादन कर रहे थे।
READ MORE : 4 साल बाद फिर से शुरू हुआ भारत और अमेरिका की वायुसेना का युद्धाभ्यास, दिया गया कोप इंडिया 23 का नाम
और अब उनकी विदाई समारोह का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और TI सुरेंद्र स्वर्णकार चर्चा का विषय बन चुके है। जिस अंदाज में सुरेन्द्र का विदाई समारोह हुआ वैसा शायद ही किसी बड़े अधिकारियों को विदाई मिलती होगी। सोमवार को पुलिस लाइन में आमद देने के बाद वे SP संतोष सिंह और IG बद्रीनारायण मीणा से मिलने पहुंचे। उनके इस कार्यप्रणाली को पुलिस अफसरों ने भी अनुशासनहीनता माना है। यही वजह है कि बिलासपुर में जॉइन करते ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
watch latest news video: