Vishwa Hindu Parishad : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक की शुरुवात हो चुकी है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने एक स्वर से सनातन संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प लिया है।
READ MORE : मैच ख़त्म होते ही शहर में नजर आया भारी ट्रैफिक, गाड़ियों की लगी रही लंबी कतारे
और इसके साथ विश्व हिन्दू परिसद के पदाधिकारियों ने बागेश्वर धाम के समर्थन में भी खुलकर सामने आये है। और कहा है की धर्मांतरण करने वाले कथित तत्वों के खिलाफ संघर्ष कर रहे पूज्य संतों के साथ विश्व हिंदू परिषद सदैव डटकर खड़ी हुई है। धर्मान्तरित हुए सनातनी भाइयों की घर वापसी हो या हिन्दू बहिन-बेटियों की रक्षा का विषय विहिप जिहादी ताकतों से संघर्ष के लिए संकल्पित है। वर्तमान में जैसे ही पूज्य संत सनातनी बंधुओं की घर वापसी शुद्धिकरण के माध्यम से करवाते हैं तो कुछ तत्व उन संतों के खिलाफ कूट रचना कर झूठे केस में फंसाने का कुत्सित कार्य करते हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ और संतों के साथ विश्व हिंदू परिषद सदैव खड़ी है।
दरअसल विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा नहीं है बात शुभारंभ सत्र में कही। स्थानीय पूजा शिवी लॉन में विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रान्त की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक का शुभारंभ हुआ। जहां संगठन की रीति-नीति के अनुरूप उद्घटान सत्र में सर्वप्रथम प्रभु श्रीराम दरबार का विधि-विधान से पूजन किया गया।
latest news video यहाँ देखें: