होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

विशेषर पटेल बने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष : सीएम का ऐलान- 'अब चारा के लिए प्रति गाय 25₹ की जगह 35 ₹ दिया जाएगा', पटेल की नियुक्ति पर बघेल ने उठाया सवाल  

विशेषर पटेल बने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष : सीएम का ऐलान- 'अब चारा के लिए प्रति गाय 25₹ की जगह 35 ₹ दिया जाएगा', पटेल की नियुक्ति पर बघेल ने उठाया सवाल  

रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय दिन दयाल ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में  शामिल हुए. जहां राज्य गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल  बनाए गए हैं. नवनियुक्त अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोंपच्चार के साथ पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी CM अरुण साव भी मौजूद रहे. 

गौशाला को मिलने वाले अनुदान में बढ़ोतरी:

इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने गौशाला को मिलने वाले अनुदान में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है जिसके अनुसार, चारा के लिए प्रति गाय को 25₹ की जगह 35 ₹ दिया जायेगा। 


विशेषर पटेल की नियुक्ति पर सियासत: 

इधर गौसेवा आयोग में विशेषर पटेल की नियुक्ति पर सियासत भी शुरू हो गयी है.पूर्व CM भूपेश बघेल ने पटेल की नियुक्ति पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि "जिसे रमन सरकार में हटाया उसे फिर अध्यक्ष बनाया गया है, विशेषर पटेल के कार्यकाल में सैकड़ों गायों की मौत हुई थी. और उनपर गौशालाओं में अनुदान घोटाला का आरोप लगा था." 


संबंधित समाचार