होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

 Viral News: दुल्हन को टाटा सफारी कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस अधिकारी ने 15,500 का काटा चालान 

 Viral News: दुल्हन को टाटा सफारी कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस अधिकारी ने 15,500 का काटा चालान 

 


Viral News: प्रयागराज से एक मामला  सामने आ रहा  है. एक दुल्हन ने अपने शादी के दिन रील बनाने के लिए टाटा सफारी कार के बोनट पर बैठकर पत्थर गिरजाघर पर पहुंच गई. उसके बाद उसने स्कूटी चलाकर भी रील बनाई, जबकि उसके सिर पर हेलमेट नहीं था. इस कार्य के दौरान एक बड़ी संख्या में लोग भीड़ जुटी रही ताकि वे इस नजारे को देख सकें. जब इस घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, तो पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हरकत में आई और कार के चालक को 15,500 रुपये का चालान काटा.

 पुलिस ने सफारी कार के बोनट पर बैठकर रील बनाने पर 15,500 रुपये और हेलमेट के बिना स्कूटी चलाने पर 1500 रुपये का चालान काटा है. यह जाना जाता है कि टाटा सफारी कार शंकरगढ़ जिले में सौरभ कुमार के नाम से पंजीकृत है और रील बनाने वाली युवती का नाम वर्णिका चौधरी है, जो अल्लापुर में निवास करती है.

Read More:RIVER RAFTING के दौरान एक-दूसरे से भिड़े पर्यटक पैडल से एक- दूसरे को खूब पीटा, देखिए मस्ती और रिस्क से भरा यह वीडियो...

 


संबंधित समाचार