Viral News: प्रयागराज से एक मामला सामने आ रहा है. एक दुल्हन ने अपने शादी के दिन रील बनाने के लिए टाटा सफारी कार के बोनट पर बैठकर पत्थर गिरजाघर पर पहुंच गई. उसके बाद उसने स्कूटी चलाकर भी रील बनाई, जबकि उसके सिर पर हेलमेट नहीं था. इस कार्य के दौरान एक बड़ी संख्या में लोग भीड़ जुटी रही ताकि वे इस नजारे को देख सकें. जब इस घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, तो पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हरकत में आई और कार के चालक को 15,500 रुपये का चालान काटा.
पुलिस ने सफारी कार के बोनट पर बैठकर रील बनाने पर 15,500 रुपये और हेलमेट के बिना स्कूटी चलाने पर 1500 रुपये का चालान काटा है. यह जाना जाता है कि टाटा सफारी कार शंकरगढ़ जिले में सौरभ कुमार के नाम से पंजीकृत है और रील बनाने वाली युवती का नाम वर्णिका चौधरी है, जो अल्लापुर में निवास करती है.