होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बिजली विभाग की लापरवाही से गई ग्रामीण की जान, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

बिजली विभाग की लापरवाही से गई ग्रामीण की जान, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

रिपोर्टर - संजय यादव
कबर्धा।
कबीरधाम जिले के चरडोगरी गांव में एक बार फिर से विद्युत करंट के चपेट में आने से किसान जलेश्वर साहू की मौत हो गई, ग्रामीणों की माने तो खेत के पास लगी विद्युत का डिस्मेंटल हो गया था बावजूद उस पोल से तार को विद्युत विभाग ने नहीं निकला था. ग्रामीण किसान कई बार विद्युत विभाग को वहां से तार हटाने के लिए आवेदन दे चुके थे।  

आज किसान जलेश्वर साहू रोज की तरह अपने खेत में काम करने जा रहा था तभी उसे लगा की पोल पुरानी हो चुकी है शायद करंट नहीं होगा और उन्होंने हाथ से तार को हटाने की कोशिश की और करंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, विद्युत विभाग की इसी तरह लापरवाही के कारण इलाके में कई घटनाएं हो चुकी है।  

लोगों की जान जा चुकी है कई मवेशी करंट की चपेट में आ चुके हैं बावजूद विद्युत विभाग की लापरवाही खत्म नहीं हो रही है आज की घटना के बाद लोगों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा गया देखा गया. शव को रख ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया, स्थिति बिगड़ते देख मौके पर तहसीलदार पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाइए और जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीण माने। 


संबंधित समाचार