Vikram Gokhale Is No More: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले ने अपनी अंतिम सांस पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में ली, अभिनेता कि तबियत काफी दिनों से खबर चल रही थी जिसके लिए उन्हें वहां वेंटिलेटर में रखा गया था. उनकी निधन से पुरे सिनेमा जगत में शोक की लहार दौड़ रही है।
वैकुंठ श्मशान भूमि में होगा अंतिम संस्कार:
मृत अभिनेता विक्रम गोखले का अंतिम संस्कार का कार्यक्रम आज पुणे के वैकुंठ श्मशान भूमि में सम्पन्न किया जाएगा. अभिनेता का जन्म 30 अक्टूबर, 1947 को पुणे में हुआ था।
‘परवाना’ फिल्म से हुई थी करियर की शुरुआत:
Vikram Gokhale ने अपने करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ 1971 में फिल्म ‘परवाना’ से की थी। उन्होंने बहुत hindi फिल्म और मराठी फिल्मों में भी काम किया है. उनके कुछ फिल्म इस तरह है 'मिशन मंगल' , 'भूल भुलैया' , 'दे दना दन', 'निकम्मा' , 'हिचकी' , ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर खास पहचान बनाई .
READ MORE:सरकारी स्कूलों में बच्चों के खाने पर हो रही बड़ी लापरवाही, 25 बच्चे पड़े बीमार
Vikram Gokhale के निधन की उड़ी थी अफवाह:
2 दिन पहले ही Vikram Gokhale के निधन की अफवाह उडी थी, जब हालत बहुत बिगड़ी हुई थी. जिसके लिए उनका इलाज चल रहा था, इसी रुख में बुधवार रात से अभिनेता के निधन होने की खबर उड़ रही थी जिसके चलते सभी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित कर रहे थे. लेकिन विक्रम गोखले की बेटी ने इस खबर को गलत बताया और कहा पापा की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी सलामती की दुआ करें.
READ MORE: चंद पैसों की खातिर जन्म देने वाली माँ पर उठाया बेटे ने हाथ, पुलिस ने की युवक के खिलाफ केस दर्ज
latest news Videos यहां देखें: