होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Video Road accident: स्ट्रीट डॉग को लड़की खिला रही थी खाना तेज रफ़्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, UPSC की कर रही थी तैयारी 

Video Road accident: स्ट्रीट डॉग को लड़की खिला रही थी खाना तेज रफ़्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, UPSC की कर रही थी तैयारी 

Video Road accident: जीवन का कोई भरोसा नहीं होता कब क्या हो जाए. एक एक्सीडेंट का विडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही होती है और तेज रफ़्तार से आ रही थार ने उसे रौंद डाला. और फिर तेजी से वहां से निकल गया. इस पुरे वारदात कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हिया यह मामला चंडीगढ़ के फर्नीचर मार्केट का है.

READ MORE: ANAND MAHINDRA ने शेयर किया चलता-फिरता घर का विडियो, आप भी देखें...

रॉन्ग साइड और वो भी फुल स्पीड गाड़ी: 
चंडीगढ़ के सेक्टर  53 फर्नीचर मार्केट में शनिवार के देर रात 11 बजकर 30 मिनट की घटना बताया जा रहा है.  स्ट्रीट डॉग को खाना खिलने वाली लड़की का पहचान तेजस्विता कौशल के रूप में हुई. जो UPSC exam की तैयारी कर रही थी. जब तेजस्विता कुत्ते को खाना खिला रही थी तभी रॉन्ग साइड आ रही एक थार गाड़ी ने तेजस्विता  टक्कर मार दी और उसी स्पीड से फरार भी हो गई. तेजस्विता का इस समय जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहा है. उसके सिर के दोनों तरफ टांके लगे हैं. फिलहाल उसे होश आ गया है. 

READ MORE: पहाड़ से निकल रही आग, जिसे ना बर्फ बुझा पाई और और न ही घनघोर बारिश, 'लैंड ऑफ फायर' का वीडियो हुआ वायरल

लड़की के पिता ने निकलवाई विडियो:
तेजस्विता के पिता ओजस्वी कौशल ने इस पूरी घटना का विडियो और फुटेज निकलवाकर पुलिस चौकी में डीडीआर दर्ज कराई है. तेजस्विता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी आर्किटेक्ट में ग्रेजुएट है और अभी यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही है. वह रोज रात को मां के साथ फर्नीचर मार्केट में स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने जाती है. शनिवार कि रात भी मां मंजिंदर कौर के साथ फर्नीचर मार्केट में स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने गई थी. यह घटना CCTV camera में कैद हुई है, जिसमें साफतौर पर कार के बोनट पर युवक को देखा जा सकता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी गई. 

READ MORE: छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा को बनाया जाएगा पर्यटन स्थल, सीएम BHUPESH BAGHEL ने की घोषणा

latest news video यहाँ देखें: 

 


संबंधित समाचार