होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Vedanta Aluminum : वेदांता एल्यूमिनियम ने किया नीति आयोग की सहभागिता में रैड् मड युटिलाइज़ेशन के विषय पर रणनीतिक सत्र की मेजबानी 

Vedanta Aluminum : वेदांता एल्यूमिनियम ने किया नीति आयोग की सहभागिता में रैड् मड युटिलाइज़ेशन के विषय पर रणनीतिक सत्र की मेजबानी 

Vedanta Aluminum : भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक वेदांता एल्यूमिनियम ने नीति आयोग एवं प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों की सहभागिता में, हाल ही में, एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जिसका उद्देश्य था रैड् मड के संवहनीय अनुप्रयोगों की पहचान करना; काबिले गौर है कि रैड् मड -एल्यूमिनियम बनाने के लिए की जाने वाली- बॉक्साइट रिफाइनिंग प्रक्रिया का एक बाय-प्रोडक्ट है। 

नीति आयोग और वेदांता के विशेषज्ञों के साथ इस बैठक में वैज्ञानिकों एवं विषय विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया जिनका संबंध विभिन्न संस्थानों से था जैसे नेशनल मेटालर्जिकल लेबोरेट्री (एनएमएल) और इंस्टीट्यूट ऑफ मिनरल्स एंड मेटेरियल्स टेक्नोलॉजी (आईएमएमटी) जो कि वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के अंतर्गत है तथा जवाहरलाल नेहरु एल्यूमिनियम रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर, नागपुर।


संबंधित समाचार