Film Bhediya: साल 2022 में रिलीज की गई वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' अब बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. फिल्म 'भेड़िया' दिनेश विजन की फिल्म है जिसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है इस फिल्म को नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 26 मई को रिलीज की जाएगी.
बता दें फिल्म भेड़िया में कृति सेनन और वरुण धवन लीड रोल में हैं. जो एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. लंबे समय से फैंस को फिल्म भेड़िया ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार था. जो फाइनली अब 26 मई को सबके सामने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है.
बता दें यह फिल्म 60 करोड़ के बजट पर बनाई गई थी जो सिर्फ 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई. लेकिन जिन लोगों ने इस फिल्म को देखा उन्होंने यह बहुत पसंद आया और भेड़िया पार्ट 2 की मांग की जा रही है, साल 2025 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज की जा सकता है.