होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

DB GIRLS महाविद्यालय में गणेशोत्सव पर हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन 

DB GIRLS महाविद्यालय में गणेशोत्सव पर हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन 

RAIPUR: शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय छात्रावास रायपुर में गणेशोत्सव पर एक -एक सप्ताह तक चलने वाले  विविध कार्यक्रमो में आज छठवें दिन वाद विवाद एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  प्राचार्या डॉ. किरण गजपाल ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।  आज की प्रतियोगिता में,  डॉ.सविता मिश्रा विभागाध्यक्ष हिंदी ,डॉ. शीला श्रीधर विभागाध्यक्ष भूगोल , डॉ. कल्पना मिश्रा,  एवं श्रीमती मंजू देवी कोचे निर्णायक रहे , ,हाॅस्टल वार्डन डॉ. प्रीति शर्मा, सह वार्डन डॉ. सरिता दुबे, डॉ अरुणा श्रीवास्तव, डॉ अलका तिवारी  विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने छात्राओं  का उत्साह वर्धन किया।

तात्कालिक भाषण का विषय था,किताबें  क्यों महत्वपूर्ण है,अपने सपनों को कैसे हासिल करेंगे,हमें किस मानवीय गुण की अधिक आवश्यकता है,
प्रदूषण और प्राकृतिक असंतुलन,नैतिक मूल्यों के उत्थान में शिक्षक की भूमिका, विद्यार्थी और मोबाइल फोन, अपने देश के प्रति मेरा कर्तव्य,आदि।
वाद विवाद का विषय था सोशल मीडिया समाज के लिए लाभदायक कम है हानिकारक अधिक।

पक्ष में छात्राओं ने कहा कि सोशल मीडिया की हमें आदत लग चुकी है जिससे हमारा बहुत समय और रचनात्मकता का ह्रास होता है । इसके कारण लोग पुस्तक नहीं पढ़ रहे और अपने दिमाग का अधिकतम उपयोग नहीं कर रहे ।
विपक्ष में छात्राओं ने कहा कि इसके लाभ अधिक है इससे कम खर्च में भी ,सुदूर अंचल के लोग पढ़ाई कर पा रहे , ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट आसान हो गया है । हम अपनों से पूरे समय जुड़े रह पा रहे हैं ।

लुमेश्वरी साहू ,भावना नायक ,वसुंधरा वर्मा ,पूजा पटेल,रूचिता साहू ,नम्रता कोरसा,सिद्धि तिवारी, श्रिया तिवारी ,विधि चौधरी , तारणी वर्मा ने प्रतिभागिता की।


संबंधित समाचार