होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Teacher Recruitment 2024 : सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर,TGT - PGT सहित इन पदों पर निकली भर्तियां, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

Teacher Recruitment 2024 : सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर,TGT - PGT सहित इन पदों पर निकली भर्तियां, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

Teacher Recruitment 2024 : टीचिंग की फील्ड में अगर आप भी अपना करियर बनना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। हाल ही में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT), पीआरटी (PRT) और प्रिसिंपल के 48 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए है।  इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से फॉर्म भरना होगा

Banaras Hindu University Recruitment 2024: बता दें कि नारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के अंतर्गत टीचर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय के लिए हैं। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई निर्धारित की गई है। उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक साइट  bhu.ac.in पर विजिट कर सकते है। 

पदों का विवरण-

ग्रुप ए भर्ती के अंतर्गत प्रिंसिपल का पद आता है जिसकी 3 वैकेंसी हैं. ग्रुप बी के तहत टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी पद आते हैं, जिनका डिटेल इस प्रकार है. पोस्टग्रेजुएट टीचर के 9 पद हैं, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर के 29 पद हैं और प्राइमरी टीचर के 7 पद हैं। 

आयु सीमा – अधिकतम 40 साल।

योग्यता- बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, बीएड डिग्री, कंप्यूर नॉलेज, वर्क एक्सपीरियंस

वेतनमान

प्रिंसिपल : 78,800/- (78,800-2,09,200)
पीजीटी : 47600/-(47600–1,51,100)
टीजीटी : .44,900/- (44,900-1,42,400)
पीआरटी : 35400/- (35400-1,12,400)

आवेदन शुल्क –

ग्रुप ए पदों क लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडे्टस को 1000 रुपये शुल्क देना है।
 
ग्रुप बी पदों के लिए आवेदन करने के लिए इन्हीं कैटेगरी की कैंडिडेट्स को ₹500 शुल्क देना होगा।

एससी, एसटी, महिला कैंडीडेट्स और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है।

ऑफलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 

ऑफिस ऑफ़ द रजिस्टर, रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल, होलकर हाउस बीएचयू, वाराणसी। 17 जुलाई 2024. शाम 5:00 बजे के पहले आपके आवेदन पहुंच जाने चाहिए।

इन विषयों पर होगी भर्ती- 

इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, मैथ्स, ज्योतिष, वेद, व्याकरण अध्ययन, साहित्य, उर्दू दर्शनशास्त्र वगैरह।
 


संबंधित समाचार