रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस के घोषणाओं का पिटारा खुल गया है। दरअसल रायपुर की कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने आकर्षक घोषणाएं की हैं। जिसमें उन्होंने 10 बिंदुओं पर दृढ़ संकल्प के साथ शहर विकास का वादा किया है। इस घोषणा पत्र पर निगम दफ्तर में कॉल सेंटर से 24 घंटे में शिकायत निवारण की घोषणा की है। बतादें कि आज 11 बजे सभी जिलों में कांग्रेस घोषणापत्र जारी करेगी। लेकिन कांग्रेस के घोषणापत्र से पहले प्रत्याशी का घोषणापत्र वायरल हो गया है। देखिए रायपुर की कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने की आकर्षक घोषणाएं.
दीप्ति दुबे ने की आकर्षक घोषणा :
1 हर वार्ड में उत्कृष्ट आंगनबाड़ी और मितानिन केंद्र की स्थापना, शहर के खुले नाले, चेंबरों को ढंकने का काम शीघ्र कराने की घोषणा की जाएगी।
2 पंजीकृत गणेश पंडालों को हर वर्ष प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही आवारा पशुओं से निजात के लिए गौठान, श्वानगृह बनाने की घोषणा की है।
3 मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति को प्राथमिकता देते हुए शहर को ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया जाएगा।
4 खाली प्लाट और भूमि की वर्षों से बकाया टैक्स का एक मुफ्त सेटलमेंट होगी।
5 युवाओं के मानसिक तनाव को कम करने हेतु निशुल्क काउंटिंग और परामर्श की व्यवस्था स्थापित की जाएगी,
6 निगम कार्यालय में एक पब्लिक कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा जहां जनता सीधी कॉल कर आवश्यक प्रमाण पत्र या दस्तावेज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
7 निगम दफ्तर में कॉल सेंटर से 24 घंटे के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा
8 हर वार्ड में उत्कृष्ट और सर्व सुविधा युक्त आंगनबाड़ी और मितानिन केकेंद्रों की स्थापना की जाएगी।
9 फ्री होल्ड और नियमितीकरण कानूनों को पुनः लागू करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
10 रायपुर नगर निगम में निवास करने वाले सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने पर सम्मान राशि प्रदान की जाएगी