होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट: मतगणना कल: सुबह 9 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, पहले गिने जाएंगे डाक मतपत्र

नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट: मतगणना कल: सुबह 9 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, पहले गिने जाएंगे डाक मतपत्र

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए शनिवार को वोटों की गिनती होगी, जिसकी सभी जिला मुख्यालयों में तैयारी पूरी कर ली गई है। 11 फरवरी को 10 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 72.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। मेयर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए 10,422 प्रत्‍याशी मैदान में हैं।

राजधानी के 70 वार्डों की काउंटिंग:

राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी, उसके बाद साढ़े 9 बजे से ईवीएम मशीनों की मतगणना शुरू होगी। 70 वार्डों में हुए मतदान के लिए लगभग 15 राउंड में गिनती की जाएगी। इसके लिए 104 मतगणना टेबल लगाए गए हैं, और पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 10 टेबल सुनिश्चित किए गए हैं।

कोरिया जिले में डाली गई सबसे ज्यादा वोटिंग: 

कोरिया जिले में सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि सबसे कम वोटिंग 51.37 प्रतिशत बिलासपुर जिले में हुई। वोटिंग के मामले में बिलासपुर के बाद रायपुर का स्थान है, जहां 52.75 प्रतिशत वोट डाले गए। राज्य के सात जिलों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया है।


संबंधित समाचार