Guna News : गुना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। गुना में पोस्टमॉर्टम कक्ष में रखी एक डेड बॉडी के साथ अप्रिया घटना होने का मामला सामने आया है। यहां पोस्टमॉर्टम के लिए आई एक डेड बॉडी की आंख गायब हो गई है। इसके अलावा बॉडी की नाक भी कटी पाई गई है।
घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आंख चोरी करने और उसकी नाक काटने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रदीप चंदेल की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। परिजन प्रदीप को अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसका पोस्टमॉर्टम किया गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक प्रदीप की डेड बॉडी से एक आंख गायब थी। इसके अलावा उसकी नाक भी कटी हुई थी।
मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन बैक फुट पर आ गया है। परिजनों ने पीएम रूम की घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वही मामले में मृतक के परिजनों ने सिटी कोतवाली में एक आवेदन दिया है।