होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Jyotiraditya Scindia : महाराज सिंधिया से अनोखी मांग, मंत्री जी दारू सस्ती करा दो...

Jyotiraditya Scindia : महाराज सिंधिया से अनोखी मांग, मंत्री जी दारू सस्ती करा दो...

Jyotiraditya Scindia : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान एक आवेदक ने ऐसी मांग कर दी की आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महाराज सिंधिया भी मजदूर की मांग सुनकर चौंक गए। मजदूर सिंधिया की जनसुनवाई में पहुंचा था। 

मंत्री जी दारू सस्ती करा दो...

दरसअल, शिवपुरी में एक मजदूर ने शराब की कीमत करने की मांग कर डाली। आवेदन देकर कहा कि मजदूरी के बाद रात में शरीर थक जाता है और शराब का सेवन करना पड़ता है, लेकिन मेहनताने की आधी राशि शराब में ही खर्च हो जाती है। कीमत ज्यादा होने कारण हर दिन शराब नहीं पी पाते और सुबह थकान के कारण मजदूर करने भी नहीं जा पाते। शिवपुरी के कोलारस में रहने वाले नन्हे यादव ने आवेदन में लिखा कि कोलारस शहर में शराब की कीमतों में कमी किए जाने बाबत संबंधित विभाग को निर्देशित करने की कृपा करें। यह आवेदन सोशल मीिडया पर वायरल हो गया।

आवेदन फेंकने पर 5 सस्पेंड

सिंधिया की जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों को फेंकने के मामले में 5 सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। शनिवार को शिवपुरी के पिछोर में ‘जन सुनवाई’ शिविर आयोजित किया गया। कुछ आवेदनों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया, जबकि सिंधिया ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी आवेदनों को उचित तरीके से सूचीबद्ध किया जाए और उनका तुरंत समाधान किया जाए। इस लापरवाही के लिए 3 पटवारियों और 2 अन्य लिपिकीय कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


संबंधित समाचार