UNION BUDGET 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् ने आज 1 फ़रवरी को देश को आम बजट पेश किया है. जिसे वित्त मंत्री ने अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट बताया है. इस पर कई सारे ऐलान किए गए हिं जो आम आदमी के जेब पर सीधा असर होगा. आइए जानते हैं UNION BUDGET 2023-24 से किन चीजों के दाम गिरेंगे और क्या महंगे होंगे.
ये हुआ सस्ता:
मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत
लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में छूट इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती.
टीवी सस्ता, इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता
लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट
खिलौने, साइकिल सस्ते
झींगा फ्रीड पर सीमा शुल्क कम
रबर में कस्टम ड्यूटी कम
READ MORE: UK में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए देश के पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह
ये हुआ महंगा:
सिगरेट
सोना चांदी और हीरा
विदेश से आने वाली चांदी की चीजें
देशी किचन की चिमनी
इलेक्ट्रिक चिमनी पर टैक्स बढ़ा
आयातित खिलौने, साइकिल होंगे
READ MORE: आज के सदन की कार्यवाही स्थगित, 7 लाख रुपये तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, जानें बजट की बड़ी बातें
Latest News Videos देखें: