होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Unidentified flying object : हैदराबाद मे आसमान में उड़ता नजर आया राउंड ऑब्जेक्ट, लोगो में मचा एलियन शिप होने का हडकंप

Unidentified flying object : हैदराबाद मे आसमान में उड़ता नजर आया राउंड ऑब्जेक्ट, लोगो में मचा एलियन शिप होने का हडकंप

Unidentified flying object : हैदराबाद में 7 दिसम्बर को आसमान मे एक राउंड ऑब्जेक्ट या कहें बड़े गुब्बारे जैसा कुछ उड़ता नजर आया। ऑब्जेक्ट जैसे नीचे की ओर आने लगा  तो किसी एलियन शिप जैसे नजर आने लगा जिससे लोगो में हडकंप मच गया।

READ MORE : गाजियाबाद मे बीच सड़क लड़कियों ने कार की बोनट में काटा केक, बनाया फ़िल्मी गानों मे विडियो, पुलिस ने संज्ञान में लिया मामला

इस एलियन का TOLLYWOOD के डायरेक्टर जगरलामुदी कृष ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। बाद में पता चला कि हैदराबाद से 100 किलोमीटर दूर विकराबाद के मोगलीगुंडला गांव के खेत में ये चीज लैंड हुई है। राउंड स्पेसशिप की तरह नजर आ रहे इस ऑब्जेक्ट को देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गए। पुलिस भी पहुंच गई। ब्लैक-ग्रे कलर में हार्ड प्लास्टिक मटेरियल से बने इस ऑब्जेक्ट के चारों तरफ कैमरे लगे थे। सभी इंतजार करने लगे कि कब इसका गेट खुलेगा और शायद इसमें से कोई एलियन निकलेगा। भीड़ बढ़ती जा रही थी और पुलिस को लोगों को कंट्रोल करना पड़ा। इस बीच मोगलीगुंडला गांव में एक कार में सवार 6-7 लोग पहुंचे और उन्होंने जाकर पहले उस ऑब्जेक्ट का मुआयना किया और फिर एलियन वाली अफवाह पर से परदा उठाया।

READ MORE : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार नहीं करेंगे व्लादिमिर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित

टीम में हैदराबाद के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) के बैलून डिपार्टमेंट के वैज्ञानिक थे। उनमें से एक वैज्ञानिक ने लोगों को बताया कि ये कोई स्पेसशिप नहीं, बल्कि स्पेस टूरिज्म से जुड़े एक प्रोजेक्ट का एक्सपेरिमेंट है। इसमें मौजूद हीलियम गैस निकाली गई और फिर इसे डिसमेंटल कर वापस ले जाया गया।

latest news Videos यहां देखें:

 


संबंधित समाचार