होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP POLITICS: अंबेडकर सेतु की गुणवत्ता पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाएं सवाल, कहा - BJP के खोखले वादों की फिर खुली पोल

MP POLITICS: अंबेडकर सेतु की गुणवत्ता पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाएं सवाल, कहा - BJP के खोखले वादों की फिर खुली पोल

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को हाल ही में नए ब्रिज की सौगात सीएम मोहन यादव द्वारा दी गई। इस ब्रिज को 04 साल में 148 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। लेकिन अभी से ब्रिज में गड्ढे होने लगे है। ऐसे में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अंबेडकर सेतु की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार के खोखले वादों की एक और पोल खुल गई! भाजपा में विकास का बंटाधार हो रहा। 

घटिया निर्माण का ताज़ा उदाहरण

इसके साथ ही उमंग ने आगे कहा कि अंबेडकर सेतु का सीएम मोहन ने 23 जनवरी को उद्घाटन किया था। महज 8 दिन में अंबेडकर सेतु में अब गड्ढे हो गए। करोड़ों रुपये के घोटाले और घटिया निर्माण कार्य का ये ताज़ा उदाहरण है। मोदी सरकार और राज्य की भाजपा सरकार जनता को झूठे सपने दिखाकर ठगने का काम कर रही है। यही है भाजपा का "तेज़ विकास"—बनने से पहले ठेकेदारों की जेब भरी, बनने के बाद जनता की किस्मत फूटी!  वाह रे डबल इंजन,  आपका भ्रष्टाचार भी सुपरफास्ट मोड में ही है !

पौने 3 किमी लंबा ब्रिज

बता दें कि जीजी फ्लाई ओवर भोपाल के सबसे लंबे फ्लाईओवर में से एक है। इस फ्लाईओवर के जरिये गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक की दूरी महज 5 मिनट में पूरी की जा सकेगी। यह ब्रिज 2734 मीटर यानी, पौने 3 किमी लंबा है। जिसे बनने में करीबन 4 साल का समय लग गया। इस ब्रिज के शुरू होने से  60 फीसदी ट्रैफिक का दबाव कम होगा। जिसके चलते लोगों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी। 


संबंधित समाचार