होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
जॉब अलर्ट

 

MP POLITICS: हरियाणा में BJP की जीत पर उमंग सिंघार का बड़ा बयान, कहा - यह भाजपा की नही EVM की जीत है, जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी

MP POLITICS: हरियाणा में BJP की जीत पर उमंग सिंघार का बड़ा बयान, कहा - यह भाजपा की नही EVM की जीत है, जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी

भोपाल : हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मंगलवार के दिन अप्रत्याशित जीत मिली। भाजपा को मिले एक तरफ़ा जीत से यह साफ़ हो गया है कि अब भी ‘मोदी मैजिक’ बरकरार है। तो वही दूसरी तरफ देशभर में बीजेपी की जीत का जश्न जोर शोर से मनाया जा रहा है। लेकिन बीजेपी की इस जीत से कांग्रेस बिलकुल खुश नहीं है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का श्रेय पार्टी नहीं बल्कि EVM को दिया है। 

कांग्रेस ने फिर उठाए EVM पर सवाल 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हरयाणा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर सोशल मीडिया में तंज कस्ते हुए कहा कि यह बीजेपी की नही EVM की जीत है। उमंग ने पोस्ट में आगे लिखा कि #हरियाणा_विधानसभा_चुनाव के नतीजों पर भरोसा नहीं किया जा सकता! यह #BJP की नहीं, #EVM की जीत है! पूरे चुनाव के दौरान साफ लग रहा था कि मतदाता का चुनाव #Congress ही थी।  आश्चर्य की बात यह कि #BJP कैसे जीती?

प्रशासन पर दबाव बनाया गया 

मतदाता पहले ही #EVM से संतुष्ट नहीं था। अब हरियाणा के चुनाव नतीजों ने इसे सच साबित कर दिया!#चुनाव_आयोग रुझानों को बहुत धीमी गति से आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर रहा था! इससे स्पष्ट लग रहा था कि प्रशासन पर दबाव बनाया गया है! ये जीत जनता के वोट से नहीं हुई, बल्कि #EVM से की गई प्रायोजित जीत है! यदि #बैलेट से मतदान होता तो नतीजा कुछ और होता! #Congress और हरियाणा की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी!


संबंधित समाचार