होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Uma Security Officer Call From Pak: उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से आया फोन, मिली धमकी

Uma Security Officer Call From Pak: उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से आया फोन, मिली धमकी

भोपाल | मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को धमकी मिली है, यह धमकी पाकिस्तान से व्हाट्सप्प कॉल के जरिए से दी गयी है | फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने  सुरक्षा कर्मी से उमा भारती की लोकेशन पूछी, जिसे बाद मामले की शिकायत इंटेलिजेंस में कर दी है | 

भाजपा के बड़े दिग्गजों में से एक और ब्रांड नेता प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती  अधिकारी को पाकिस्तान से फोन कॉल आया, कॉल करने वाले ने उमा भारती की लोकेशन पूछी गई | जानकारी अनुसार शख्स से पहले एक नंबर से कॉल किया और उमा भर्ती की जानकारी मांगी सवाल का जवाब न मिलने पर, उसने दुबारा सुरक्षा अधिकारी को दूसरे नंबर से कॉल किया और फिर से उसने वही सवाल दोहराया उसने नेत्री की लोकेशन पूछी, इसके बाद मामले की गंभीरता समझते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और एडीजी इंटेलिजेंस को दी गई है | 

बताओ आपकी लोकेशन क्या है


पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यालय ने जानकारी दी कि उमा भारती के सुरक्षा में तैनात अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से फोन किए गए. उन्होंने बार-बार सुरक्षा अधिकारी से उनकी लोकेशन पूछी, उसे कॉल करके अधिकलरी को कहा- हम क्राइम ब्रांच अधिकारी है समझे,  बताओ उमा भर्ती कहा है उनकी लोकेशन बताओ , हमें उनसे जरुरी मामले में पूछताछ करनी है |

साथ ही उसने यह भी कहा की तेरे लड़के को ब्लैकमेलिंग करते हुए क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है, अगर लड़के को छुड़वाना है तो इतने पैसे दाल दो | इसके बाद जैसे हिओ नंबर को अधिकारी द्वारा ट्रूकॉलर में चेक किया गया तो एक नंबर पाकिस्तान के एम् हुसैन का और दूसरा दुबई के अब्बास का निकला | यह पूरी जानकारी सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने व्हाट्सअप नंबरों और नाम सहित प्रदेश के मुखिया और एजीडी इंटेलिजेंस को तुरंत भेज दी है 


 


संबंधित समाचार