Ujjwala gas cylinders for Rs 500: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में 1 अप्रैल से BPL और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा .
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा:
राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने बजट पेश करने से पहले गरीबों को बड़ी राहत दी है. इस दौरान उन्होंने कहा महंगाई से आम जनता काफी परेशान है. प्रधानमंत्री के गैस सिलेंडर 1036 रुपये का मिल रहा है. अगले महीने बजट पेश करूँगा. इस बारे में ज्यादा घोषणा नहीं करना चाहता. लेकिन मैं घोषणा करता हूं कि एक अप्रैल से BPLऔर उज्जवला योजना में आने वाले परिवारों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से देंगे.
READ MORE:50 दिन बाद राहुल के साथ मैदान में दिख सकती हैं प्रियंका गांधी,चुनावी समर में आएंगी नजर!
राजस्थान में BPL और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को 1 अप्रैल से '500 रुपए' में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर।
— Congress (@INCIndia) December 19, 2022
मुख्यमंत्री, श्री @ashokgehlot51 की बड़ी घोषणा।#AlwarBoleBharatJodo pic.twitter.com/aD56DWwxo1