होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Ujjain News : महाकाल थाना पुलिस ने 25 भिखारियों को रैनबसेरे में भेजा

Ujjain News : महाकाल थाना पुलिस ने 25 भिखारियों को रैनबसेरे में भेजा

उज्जैन। इंदौर के बाद अब उज्जैन शहर को भी भिखारियों से मुक्त करने का अभियान तेज हो गया है। मंगलवार को महाकाल थाना पुलिस ने रामघाट क्षेत्र से 25 भिखारियों को पकड़ा है। कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा है कि ‘मिशन स्माइल’ के तहत भिखारियों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। एनजीओ की मदद से उनके रहने, खाने-पीने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

महाकाल थाना टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि फिलहाल भिखारियों को रेनबसेरे में रखा जाएगा। सेवा धाम आश्रम के साथ चर्चा चल रही है, जहां उन्हें स्थायी रूप से रखने का निर्णय लिया जा सकता है। रामघाट पर कार्रवाई के दौरान कुछ भिखारियों ने जबरदस्ती ले जाए जाने पर विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस ने सभी को गाड़ी में बैठाकर रेनबसेरा भेज दिया। 

एक साल पहले चयन किया था केंद्र ने उज्जैन का

केंद्र के ‘मिशन स्माइल’ प्रोजेक्ट के तहत उज्जैन को करीब एक साल पहले भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए चुना गया था। भिखारियों के लिए उपयुक्त पुनर्वास केंद्र न होने के कारण योजना अब तक प्रभावी नहीं हो पाई थी। इंदौर की सफलता से प्रेरणा लेकर अब उज्जैन में भी यह प्रक्रिया शुरू की गई है।


संबंधित समाचार